लोकसभा चुनाव के इस मौसम में दिल्ली आजतक पहुंच चुका है शहर के बीचों बीच बसी पुरानी दिल्ली में. पुरानी दिल्ली की गलियों और हवेलियों ने सियासत के हर दौर को देखा और समझा है तो क्या है यहां के वोटरों के दिल में यही जानने हम पहुंच गए हैं दिल्ली के बल्लीमारान. बल्लीमारान में हमें बात की यहां के कारोबारियों से, और उनसे जाना क्या है उनकी दिक्कतें और चुनावी मुद्दे. देखें वीडियो.
In this episode, the team of Dilli Aajtak has reached Old Delhi. The old Delhi has witnessed and understood every political phase of Delhi. To know the mood of the voters of Old Delhi, we have reached to Balliamaran, and here we interacted with the shopkeepers and businessmen to know their mood for the Lok Sabha election. Watch video.