अपने विवादित बयानों के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक बार पहले ही चुनाव आयोग से सजा भुगत चुके हैं. लेकिन इसके बावजूद भी वह विवादित बयान देने से रुक नहीं रहे हैं. उन्होंने दिल्ली सरकार की आलोचना की लेकिन आलोचना करते-करते वह दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर बैठे. अप्रैल महीने में चुनाव आयोग ने योगी आदित्यनाथ पर उनके विवादित बयानों के कारण चुनाव प्रचार करने पर 48 घंटे का बैन लगा दिया था. वहीं अब उन्होंने अरविंद केजरीवाल के लिए क्या कहा? इसे जानने के लिए देखें वीडियो.
Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath has once again sparked controversy by his remark. He used objectional words in his statement against Delhi CM Arvind Kejriwal. Yogi Adityanath asked whether Delhi chief minister Arvind Kejriwal is the head of the city administration or leader of dharnas and demonstrations. Yogi Adityanath was addressing a rally at Mandawali in support of the BJP East Delhi candidate Gautam Gambhir. Earlier, Yogi Adityanath was banned by EC from campaigning for his controversial remarks. Watch video for more details.