दिल्ली में चुनाव प्रचार पूरी तरह से ज़ोर पकड़ चुका है. हर पार्टी पूरे दमखम के साथ जनता के बीच पहुंच चुकी है. लेकिन चुनावी प्रचार के इस शोर में दिल्ली के मुद्दे कहीं गुम से नज़र आ रहे हैं. ऐसा लगता है कि मानो दिल्ली में कोई समस्या बची ही नहीं है. दिल्ली की हर परेशानी दूर हो गई है. आखिर दिल्ली के ज़मीनी मुद्दों पर बात क्यों नहीं हो रही है. इसी मुद्दे पर आज कार्यक्रम में चर्चा करेंगे.
Delhi will be voting on May 12 in the sixth phase for 2019 Lok Sabha elections. As the battle for 2019 gets closer, political parties and their leaders are campaigning hard. But what are the real issues of Delhi? The real issues are some how lagging behind in this election season. Watch this episode of Aao Bahas kare for more details.