scorecardresearch
 
Advertisement

दिल्ली का दंगल: फिर सुर्खियों में चाय पर चर्चा

दिल्ली का दंगल: फिर सुर्खियों में चाय पर चर्चा

बीजेपी इस लोकसभा चुनाव में चौकीदार मुहिम चला रही है. ऐसे ही साल 2014 में शुरू चाय पर चर्चा अभियान भी इस बार सुर्खियों में है. बीजेपी ने चाय की दुकान पर 50 हजार कागज के कप बांटे हैं. कप पर लिखा गया है नमो अगेन. बीजेपी चाय को छोड़ना नहीं चाहती और चौकीदार को समेटे रखना चाहती है. नमो अगेन कप बांटने का सिलसिला आने वाले दिनों में और जोर पकड़ेगा. बीजेपी को उम्मीद है कि नुक्कड़ पर चाय पीने वाले लोगों को पार्टी से जोड़ने में मदद मिलेगी.

BJP started Chaukidar campaign in this Lok Sabha election. in 2014 BJP started Chai Par Charcha. BJP has distributed 50000 paper cups at the tea shop. Namo Again written on the cups. BJP does not want to leave Chai Par Charcha campaign and wants to keep the Chaukidar issue safe. The Namo Again cups will catch more attention in the coming days. BJP expects that people who take tea on the stalls will be able to connect with the party.

Advertisement
Advertisement