टैगोर गार्डन में बदमाशों ने दिनदहाड़े एक घर में लूटपाट को अंजाम दे डाला. सुबह करीब साढ़े दस बजे चार बदमाश टैगोर गार्डन के घर में दाखिल हुए. उस वक्त घर में सोलह साल की एक लड़की सो रही थी. लॉकर तोड़ने की आवाज सुनकर लड़की ने शोर मचाया तो बदमाशों ने उस पर हमला कर दिया. चारों लुटेरों ने लड़की को डंडे से इस कदर पीटा कि वो बेहोश हो गई. लड़की के बेहोश होने के बाद बदमाश 65 हजार कैश और करीब दो लाख की जूलरी लेकर भाग गए.