scorecardresearch
 
Advertisement

20 साल का बनवास, बीजेपी को दलित-मुस्लिम से आस

20 साल का बनवास, बीजेपी को दलित-मुस्लिम से आस

लोकसभा चुनाव में बंपर जीत के बाद दिल्ली बीजेपी ने आराम नहीं किया बल्कि दिन रात काम में लगी है. ऐसा इसलिए है क्योंकि कुछ ही महीनों बाद दिल्ली विधानसभा का चुनाव होना है. एक और खास बात ये है कि बीजेपी ने अब आरक्षित सीटों पर ध्यान देना शुरू किया है. प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी इन सीटों के तहत पड़ने वाली कॉलोनियों में रात्रि विश्राम कर रहे हैं. इसी कड़ी में बुधवार रात को तिवारी सुल्तान पुरी माजरा विधान सभा क्षेत्र में  पहुंचे. तो क्या इस बार बीस साल के सत्ता से वनवास को खत्म करने के लिए बीजेपी को दलित और मुस्लिम वोटों से आस है.

Ahead of the Assembly Elections, Delhi BJP Chief Manoj Tiwari launched his night stay program in Dalit and minority-dominated pockets in the city. Within the next few weeks, Manoj Tiwari will visit 12 scheduled caste-reserved constituencies. He will also visit at least five Muslim-dominated assembly segments under his Raatri Pravaas program. Through this visit, he will understand the issues faced by residents of the area. Delhi MP reached Sultanpur Majra to spend the night with the residents.

Advertisement
Advertisement