पूर्वी दिल्ली मयूर विहार इलाके में रहने वाला 22 साल का टैटू आर्टिस्ट बबलू करीब हफ्ते भर पहले गायब हो गया था. बबलू अपने दोस्तों के साथ घूमने जाने की बात कह कर घर से निकला था. हद तो तब हो गई, जब दोस्तों ने भी उसके बारे में कोई खबर होने से इनकार कर दिया. लेकिन हफ्ते भर बाद जिस हालत में बबलू की लाश मिली, वैसा कोई ख्वाबों में भी नहीं सोच सकता था. उसके तीन टुकड़े किये जा चुके थे. मंगलवार को पुलिस को वारदात के गुनहगारों तक पहुंचने में कामयाबी मिली और मामले का खुलासा हो गया.
A tattoo artist based in Delhi was found beheaded in Mayur Vihar on Sunday. On Tuesday Police revealed the case. Actually three friends of tatoo artist beheaded him brutally after he refused to return their money. A headless body of a tattoo artist, Babloo (22), found cut in three parts was allegedly found dumped in the bushes at a vacant plot of the Mayur Vihar.