एमसीडी के पार्षद इन दिनों सर्वर से परेशान हैं, क्योंकि सर्वर की समस्या ने उनके इलाके में विकास के कार्यों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है. एमसीडी के तीन हिस्सों में बंटने के बाद अब ई-गवर्नेंस की योजना भी चरमरा गई है. एमसीडी का सर्वर अक्सर डाउन रहता है, नतीजा न टेंडर टाइम पर होते हैं और न ही वर्क ऑर्डर इश्यू हो पाता है.