scorecardresearch
 
Advertisement

हर वार्ड कुछ कहता है: जानिए शाहदरा वार्ड की समस्याएं

हर वार्ड कुछ कहता है: जानिए शाहदरा वार्ड की समस्याएं

हर वार्ड कुछ कहता है के अंतर्गत देखिए पूर्वी दिल्ली नगर निगम के शाहदरा विधानसभा क्षेत्र के 4 वार्डों की पड़ताल. शाहदरा वार्ड, विवेक विहार, दिलशाद कॉलोनी और झिलमिल वार्ड इन चारों वार्डों में तकरीबन दो लाख से ज्यादा की आबादी है. इन चारों वार्डों में सबसे ज्यादा दिलचस्प झिलमिल वार्ड है. इस वार्ड में हुए उपचुनावों में कांग्रेस ने बीजेपी से यह सीट हथिया ली थी. चारों वार्डों में अब दो बीजेपी तो दो कांग्रेस के पास है.शाहदरा वार्ड के लोग गंदगी से परेशान हैं. लोगों ने शिकायत की कि सफाईकर्मी अक्सर हड़ताल पर रहते हैं. स्थानीय नागरिकों के मुताबिक पार्षदों ने कोई खास काम नहीं किया है. एक साल से टूटी सड़क पर अब काम शुरू किया है वह भी मरम्मत भर. बातचीत में नागरिक अपने पार्षदों के काम से संतुष्ट नजर नहीं आए.

Advertisement
Advertisement