हर साल सावन में कांवड़िए भगवान शिव के जलाभिषेक के लिए कांवड़ यात्रा लेकर निकलते हैं. लेकिन इस यात्रा में हर साल एक ऐसा खास कांवड़ियां शामिल होता है जिसके चर्चे दूर दूर तक हैं. जो वर्ल्ड फेमस है. आज हम इसी सबसे बड़े कांवड़िए की बात करेंगे. दिखाएंगे आपको कि वो क्या चीज है जिसने गोल्डन बाबा के नाम से मशहूर इस कांवड़िये को खास बनाया. लेकिन पहले आपको गोल्डन बाबा की 26वीं कांवड़ यात्रा की शान-ओ-शौकत दिखाते हैं.
Meet Sudhir Makkar alias Golden Baba who will be completing his 26th Kanwar Yatra this year by wearing 16 kilogram of golden jewelry. Notably, this time it is 4 kilogram less due to ill health. Watch this video to have a look at the lavish life of Golden Baba and how he came into limelight.