मां, दुनिया का सबसे छोटा शब्द. जिसमें समाया है भावनाओं का पूरा समंदर. इस एक शब्द ने धन दौलत, शोहरत, ताकत सबको पीछे बौना कर दिया. मां की महिमा ऐसी है कि दुनिया के नामचीन सियासतदानों में शुमार नवाज शरीफ और नरेंद्र मोदी भी इसे जाहिर करने से नहीं चूकते. दोनों बड़े नेताओं को इस बात का फक्र है कि उनके पास मां है.