scorecardresearch
 
Advertisement

आओ बहस करें: एग्जिट पोल से 'कहीं खुशी, कहीं गम'

आओ बहस करें: एग्जिट पोल से 'कहीं खुशी, कहीं गम'

दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों को अधिकतर एग्जिट पोल ने बीजेपी के पक्ष में बताया है. किसी ने सात में से छह से सात सीटें बीजेपी को दी है तो कुछ ने सातों सीटें बीजेपी को जीतते हुए दिखाया है. कुल मिलाकर बीजेपी का पलड़ा बाकियों से बहुत भारी दिख रहा है. अगर ये सर्वे नतीजों में भी सही साबित हुआ तो सवाल उठना लाजमी है कि इन नतीजों के पीछे वोटशास्त्र और राजनीति में से किसकी कितनी भूमिका है. देखें वीडियो

Aaj Tak-Axis My India exit poll survey has predicted that Delhi is going to be a big setback for the ruling Aam Aadmi Party because there is no single seat in its account. According to Exit Poll, BJP can win 6 out of 7 seats in Delhi.

Advertisement
Advertisement