scorecardresearch
 
Advertisement

सीलिंग को लेकर अब MCD, DDA और दिल्ली सरकार कटघरे में

सीलिंग को लेकर अब MCD, DDA और दिल्ली सरकार कटघरे में

दिल्ली में न सीलिंग रुकती है, न इसको लेकर होने वाली सियासत. नेता पीड़ितों को भरोसा देते हैं और विरोधियों पर आरोप लगाते हैं, जिससे ठीक से समझ नहीं आता है कि हकीकत में इसके लिए ज़िम्मेदार कौन है. लेकिन सीलिंग पर सुप्रीम कोर्ट की मॉनिटरिंग कमेटी के चेयरमैन ने इस मुद्दे को दो टूक बयान देकर न सिर्फ नेताओं को आईना दिखा दिया है बल्कि हकीकत भी सामने रख दी है.

Sealing in Delhi never stops, neither the politics on it. But the Chairman of monitoring committee of Supreme Court, have strictly said that the municipal Corporation, Delhi Government and DDA is responsible for sealing in Delhi due to illegal construction.

Advertisement
Advertisement