ग़ाज़ियाबाद के लोनी में गंदा पानी पीने से 200 से ज़्यादा लोग बीमार हो गए. क़रीब 60 लोगों को ग़ाज़ियाबाद और दिल्ली के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. बीमार लोगों में सबसे ज़्यादा तादाद बच्चों की है. कहा जा रहा है कि लोनी नगरपालिका की जिस पानी टंकी से इलाके को पानी की सप्लाई की जाती थी, उसमें किसी जानवर या इंसान की लाश के सड़ने से पानी गंदा हुआ है.