scorecardresearch
 
Advertisement

2 रुपए प्रति लीटर महंगा हुआ मदर डेयरी दूध

2 रुपए प्रति लीटर महंगा हुआ मदर डेयरी दूध

मदर डेयरी ने शुक्रवार को दूध की कीमतों में दो रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है. कंपनी ने कहा है कि पशुचारे की महंगाई की वजह से उसे किसानों को दूध की खरीद के लिए अधिक भुगतान करना पड़ रहा है. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में दूध की बिक्री करने वाली प्रमुख कंपनी ने दो साल से अधिक समय के बाद दूध के दाम बढ़ाए हैं. इससे कुछ दिन पहले अमूल ने दूध के दाम दो रुपए लीटर बढ़ाए थे. मदर डेयरी ने केवल पॉली पैक दूध की कीमतों में ही वृद्धि की है. टोकन के जरिए बेचे जाने वाले दूध के दाम नहीं बढ़ाए गए हैं. कंपनी ने बयान में कहा, एक लीटर के पैक पर केवल एक रुपए और आधा लीटर के पैक पर दो रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है. इस तरह आधा लीटर के पैक पर एक रुपए की वृद्धि होगी. दिल्ली-एनसीआर में प्रतिदिन 30 लाख लीटर से अधिक दूध की आपूर्ति करने वाली कंपनी ने इससे पूर्व मार्च, 2017 में कीमत बढ़ाई थी.

Mother Dairy has increased the prices of milk by two rupees per liter on Friday. The company has said that the milk procurement prices have been continuously on the rise for the last 3-4 months due to increase in animal feed. However, while paying higher prices to producers by 7-8 per cent compared to last year, the consumer prices were kept intact. A few days ago, Amul had increased milk prices by two rupees per liter.

Advertisement
Advertisement