scorecardresearch
 
Advertisement

पीसीआर: गुरुग्राम में खूनी होली, परिवार पर कहर बन कर टूटे दबंग

पीसीआर: गुरुग्राम में खूनी होली, परिवार पर कहर बन कर टूटे दबंग

गुरुग्राम के भोंडसी इलाके में 21 मार्च यानी होली वाले दिन कुछ दंबगों ने एक परिवार के साथ खून की होली खेली. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ. दिल्ली आजतक की खबर के बाद पुलिस एक्शन में आई और एक आरोपी गिरफ्तार किया गया है. वहीं, इस मामले में सियासत भी गरमा गई है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ट्वीट कर के निशाना साधा है तो वहीं कांग्रेस खट्टर सरकार को निशाना बना रही है. वीडियो देखें.

The viral video from the village of Gurugram has shaken the entire country. In the video, it is quite visible that, group of few men barged into a house and started beating women and men in the family. The whole scuffle started because of cricket. As soon as the video went viral, people have started giving it a communal color. On one hand, the Khattar government has come under spot regarding law and order in the state and on the other hand, Delhi CM Arvind Kejriwal is targeting the BJP. Watch video.

Advertisement
Advertisement