जेसिका लाल मर्डर केस में 25 साल की कैद पाने वाले मनु शर्मा की रिहाई का रास्ता मुश्किल हो सकता है. जेसिका की बहन सबरीना ने तो मनु को माफ कर दिया लेकिन इस माफी पर नीतिश कटारा की मां नीलम ने तीखे सवाल उठाए हैं. उन्होंने साफतौर पर कहा कि सबरीना कैसे कह सकती हैं कि मनु सुधर गया? देखें- ये पूरा वीडियो.