पढ़ने पढ़ाने के नए तौर तरीके सिखाने के लिए शुरू किया गया वसंत वैली का लर्न टुडे प्रोग्राम काफी असरदार साबित हो रहा है. इस साल इसमें मुख्य अतिथि बनीं चीफ ऑफ इंडिया की सीईओ शाहीन मिस्त्री. इसमें एजुकेशन फॉर ऑल जैसे संजीदा विषयों पर भी बातचीत हुई. शाहीन ने कहा शिक्षा के लिए मिलकर काम करना होगा.