यमुना किनारे विश्व सांस्कृतिक समारोह पर एनजीटी में सुनवाई अब बुधवार को होगी. एनजीटी ने इस सिलसिले में सभी एजेंसियों को फटकार लगाई है. ग्रीन ट्रिब्यूनल के निशाने पर दिल्ली सरकार भी थी. न्यायधिकरण ने पूछा कि दिल्ली सरकार ने समारोह की इजाजत किस आधार पर दी.