scorecardresearch
 
Advertisement

दरिंदों की हैवानियत बताते भावुक हुईं निर्भया की मां, सुनकर कांप जाएगी रूह!

दरिंदों की हैवानियत बताते भावुक हुईं निर्भया की मां, सुनकर कांप जाएगी रूह!

16 दिसंबर की उस रात जो हुआ उसने दुनिया को हिलाकर रख दिया था लेकिन इसे अंजाम देने वाले दोषी सात साल तक बचते नजर आए. बता दें कि निर्भया को न्याय आखिरकार मिल ही गया. उसके चारों आरोपी मुकेश सिंह, पवन गुप्ता, विनय शर्मा और अक्षय ठाकुर ने मौत से एक दिन पहले तक बचने के लिए सारी तिकड़में लगा दीं, लेकिन कोर्ट ने उनकी फांसी नहीं टाली. गुरुवार को एक ही दिन में दोषियों की 5 याचिकाएं खारिज हो गईं. सालों से जिस इंसाफ का निर्भया की मां को इंतजार था वो कल सुबह खत्म हो जाएगा. सुबह के साढ़े पांच बजे निर्भया के गुनहगारों को फांसी पर लटका दिया जाएगा. निर्भया के माता और पिता ने आज तक से खास बातचीत करते हुए अपने दर्द को बयां किया.

Advertisement
Advertisement