scorecardresearch
 
Advertisement

निर्भया के दोषियों को कल नहीं होगी फांसी, रद्द हुआ डेथ वारंट

निर्भया के दोषियों को कल नहीं होगी फांसी, रद्द हुआ डेथ वारंट

निर्भया के दोषियों को अब कल फांसी नहीं होगी. पटियाला हाउस कोर्ट ने कल की फांसी का डेथ वारंट रद्द कर दिया है. आज पटियाला हाउस कोर्ट ने इस मामले में दो बार सुनवाई की, इसके बाद फैसला दिया. कोर्ट ने तीसरी बार डेथ वारंट रद्द किया है. कोर्ट का कहना है कि पवन की दया याचिका पर फैसले के बाद अब नया डेथ वारंट जारी किया जाएगा. इससे पहले आज सुप्रीम कोर्ट और फिर पटियाला हाउस कोर्ट ने दरिंदों की याचिका खारिज कर दी, जिसमें फांसी की तारीख आगे बढ़ाने की अपील की थी. इसी दौरान पवन गुप्ता के वकील एपी सिंह ने बताया कि उन्होंने राष्ट्रपति के समक्ष दया याचिका दायर कर दी है, गृहमंत्रालय ने दया याचिका खारिज करने की सिफारिश की है. राष्ट्रपति आज छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं उनके आने के बाद आज रात तक दया याचिका पर फैसला आ सकता है.

Advertisement
Advertisement