निर्भया केस में विनय की याचिका खारिज, सुप्रीम कोर्ट ने विनय के मानसिक बीमार होने की दलील नकारी. निर्भया केस में दोषियों की अलग- अलग फांसी देने की याचिका पर सुनवाई टली, 20 फरवरी को होगी अगली सुनवाई. अदालत में सुनवाई के दौरान बिगड़ी जस्टिस भानुमती की तबियत, चक्कर खाकर हुईं बेहोश. गार्गी कॉलेज में हुए छेड़खानी केस में दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो और आरोपी हुए गिरफ्तार. 10 आरोपियों को मिली जमानत. दिल्ली के गार्गी कॉलेज में छेड़छाड़ के मामले में हाईकोर्ट में 17 फरवरी को सुनवाई, जनहित याचिका में CBI जांच कराए जाने की मांग. नॉनस्टॉप 100 में देखें अन्य बड़ी खबरें.
The Supreme Court has dismissed plea of Nirbhaya gang rape and murder case convict Vinay Sharma, challenging the rejection of his mercy petition by the President. Hearing the case on Friday, the SC rejected the contention of convict Vinay Sharma that he is mentally ill while saying that his medical report suggests he is stable. The bench of Justices R Banumathi, Ashok Bhushan and A S Bopanna said no ground of judicial review of the rejection of mercy plea is made out in the contention.