महिलाओं की सुरक्षा के लिए सरकार ने गुरुवार को 1000 करोड़ रुपए के 'विशेष निर्भया कोष' स्थापित किए जाने की घोषणा की. वित्त वर्ष 2013-14 के लिए बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने कहा, 'हाल की घटनाओं ने महिलाओं की सुरक्षा पर सवालिया निशान खड़ा किया है. महिलाओं की सुरक्षा और उनका सम्मान सुनिश्चित करना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है.' चिदंबरम के बजट में इस निर्भया फंड ने दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को खुश कर दिया है.