पूरा देश इंतज़ार कर रहा है कि निर्भया के गुनहगारों को फांसी पर कब लटकाया जाएगा. लेकिन इसमें तमाम कानूनी अड़चनें अब भी बाकी हैं. एक अहम तारीख है 17 दिसंबर क्योंकि इसी दिन एक दोषी अक्षय की रिव्यू पिटीशन पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. इसके अलावा कल का दिन इस पूरे केस में बेहद अहम है क्योंकि कल बाकी बची कानूनी अड़चनों के खत्म होने की शुरुआत हो सकती है. कल ये साफ हो सकता है कि निर्भया के गुनहगार फांसी के तख्त के कितने करीब पहुंच चुके हैं. देखिए ये रिपोर्ट.