निर्भया के चारों गुनहगारों के लिए फांसी की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. तिहाड़ जेल प्रशासन ने यूपी के जेल प्रशासन को चिट्ठी लिखी है और जल्लाद खोजने की अपील की है. तिहाड़ जेल प्रशासन ने ये चिट्ठी 9 दिसंबर को लिखी थी. इतना ही नहीं चिट्ठी में तिहाड़ जेल प्रशासन ने जल्लादों को जल्द से जल्द देने की बात कही है. फिलहाल यूपी में दो जल्लाद हैं इन्हीं में से किसी एक को यूपी जेल प्रशासन तिहाड़ जेल भेजेगा. देखिए ये रिपोर्ट.
The Tihar Jail in Delhi has asked Uttar Pradesh to provide two hangmen on short notice, amid reports that four men convicted in the Nirbhaya rape-and-murder case may be executed soon. Watch video.