7 साल बाद मिला निर्भया को इंसाफ, चारों दोषियों को दी गयी फांसी. शुक्रवार सुबह तिहाड़ जेल में 5:30 बजे दोषी विनय, अक्षय, मुकेश और पवन गुप्ता को फांसी के फंदे पर लटकाया गया. सुबह 6 बजे डॉक्टर ने मृत घोषित किया. चारों को जेल नंबर 3 में फांसी दिया गया. 16 दिसंबर 2012 को दिल्ली में एक बस में इन दरिंदों ने निर्भया के साथ गैंगरेप किया था, जिसके बाद उसकी मौत हो गई थी. देखिए नॉनस्टॉप 100.
In Delhi, Tihar Jail, four convicts of 2012 Nirbhaya gang-rape and murder case Mukesh Singh, Pawan Gupta, Vinay Sharma, and Akshay Kumar Sing has been hanged on Friday at 5:30 am, Delhi. Before hanging them 8 dummy trials were performed. On December 16, 2012, these four men gang-raped Nirbhaya in Bus, after which she died. Watch nonstop 100.