दिल्ली हिंसा के मामले में अब तक 369 FIR दर्ज. 1 हजार 284 लोग हिरासत में, दिल्ली के नए पुलिस कमिश्नर एन एन श्रीवास्तव ने लोगों को दिया सुरक्षा का भरोसा, कहा- नहीं बख्शे जाएंगे दंगाई. तीन दिनों की हिंसा में अब तक 46 लोगों की मौत. कई इलाके अभी भी उजाड़. हिंसा के हफ्ते भर बाद दिल्ली के LG अनिल बैजल ने कमिश्नर के साथ लिया हालात का जायजा. पीएम मोदी को दी जानकारी. रविवार रात को फैली दंगों की अफवाह के बाद दिल्ली पुलिस सतर्क. कई इलाकों में हुई गश्त. दंगों की अफवाह सिलसिले में पुलिस ने लिया एक्शन. अब तक 22 आरोपी गिरफ्तार. दिल्ली दंगे में शक के दायरे में है शिवविहार की एक केमिकल फैक्ट्री, हिंसा के लिए तेजाब सप्लाई करने का आरोप. दिल्ली दंगे के बाद यूपी पुलिस भी सतर्क. अलीगढ़ में घर-घर जाकर लोगों को प्रदर्शन और नारेबाजी से बचने की हिदायत. लेटेस्ट न्यूज अपडेट के लिए देखते रहें दिल्ली आजतक का नॉनस्टॉप 100.
The violence that began on Sunday over the Citizenship Amendment Act (CAA) in North East Delhi has killed 46 people and the Delhi Police finally seems to have sprung into action and has begun an extensive probe. Delhi Police spokesperson said on Friday said that a total of 369 FIRs (First Investigation Reports) have been registered and around 1284 people have been either arrested or detained so far in connection with the North East Delhi violence over CAA. for more news updates, keep watching DAT Nonstop 100.