scorecardresearch
 
Advertisement

नॉनस्टॉप100: संजय सिंह बोले- केंद्र की मंजूरी से बनवाएंगे भव्य रविदास मंदिर

नॉनस्टॉप100: संजय सिंह बोले- केंद्र की मंजूरी से बनवाएंगे भव्य रविदास मंदिर

आम आदमी पार्टी (आप) नेता संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर संत रविदास मंदिर मामले के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को जिम्मेदार ठहराया है. संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी ने इस मामले में देश के करोड़ों लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शहरी विकास मंत्री को पत्र लिखकर संत रविदास मंदिर के लिए 4 एकड़ जमीन की मांग की है, केंद्र की मंजूरी के साथ भव्य मंदिर बनवाएंगे. अन्य खबरों के लिए नॉनस्टॉप 100 देखिए.

Aam Aadmi Party (AAP) leader Sanjay Singh held responsible for the Sant Ravidas temple issue in a press conference. Sanjay Singh said that the BJP played with the feelings of crores of people in this case. He said that Chief Minister Arvind Kejriwal has written a letter to the Minister of Urban Development demanding 4 acres of land for the Sant Ravidas Temple, to build a grand temple with the approval of the Center. Watch NonStop 100.

Advertisement
Advertisement