scorecardresearch
 
Advertisement

नॉनस्टॉप 100: शाहरुख ने पोस्ट की इरफान के साथ ली गई फोटो, कहा- मेरी जिंदगी का हिस्सा थे

नॉनस्टॉप 100: शाहरुख ने पोस्ट की इरफान के साथ ली गई फोटो, कहा- मेरी जिंदगी का हिस्सा थे

मशहूर अभिनेता इरफान खान ने बुधवार सुबह 11 बजे मुंबई के कोकिला बेन अस्पताल में अंतिम सांस ली. उन्हें मंगलवार को तबियत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अंतिम वक्त में इरफान के साथ पूरा परिवार मौजूद था. इरफान खान के निधन से फिल्म जगत में शोक की लहर दौड गई. अनुपम खेर ने कहा- इरफान की मौत से ज्यादा दुखद कुछ भी नहीं. मधुर भंडारकर ने फिल्म आन में न‍िभाए यूसुफ पठान के क‍िरदार का ज‍िक्र करते हुए कहा क‍ि बहुत याद आएंगे इरफान. इमरान हाशमी ने बोले- मैंने इतना शांत और स्वाभाविक व्यक्तित्व नहीं देखा. इरफान खान के निधन पर भावुक हुए कैलाश खेर ने कहा- ये क्षति कभी पूरी नहीं होगी. इरफान की मौत पर गमगीन दिखीं कंगना रनाउत ने कहा- मेरा दिल इस अपूर्णीय क्षति से बहुत व्यथित है. अक्षय कुमार ने कहा- भयानक खबर है ये, भगवान उनके परिवार को शक्ति दे. अजय देवगन ने कहा- इरफान के असमय निधन की खबर से दिल टूट गया. उर्मिला मार्तोंडकर बोली-मकबूल तुम बहुत याद आओगे. शाहरुख खान ने इरफान के साथ ली गई तस्वीर पोस्ट करते हुए कहा- मेरी जिंदगी का हिस्सा थे इरफान खान. इस वक्त की लेटेस्ट न्यूज अपडेट के ल‍िए देखते रहें नॉनस्टॉप 100.

Irrfan breathed his last today (April 29). He was 53 years old. He was buried at the Versova kabristan in Mumbai this afternoon. The news of Irrfan's demise sent a shock wave in the film industry. Included Shahrukh Khan to Kailash Khair, many Bollywood celebrities took to social media to pay their last respects. For more news updates, Keep watching DAT Nonstop 100.

Advertisement
Advertisement