scorecardresearch
 
Advertisement

नॉनस्टॉप: बुलंदशहर के डॉक्टर की कोरोना से दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में हुई मौत

नॉनस्टॉप: बुलंदशहर के डॉक्टर की कोरोना से दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में हुई मौत

दिल्ली में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. दिल्ली में कोरोना का आंकड़ा 1000 के पार पहुंच गया है. रविवार को 166 नए मामले सामने आए हैं. वहीं अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है. दिल्ली के निजामुद्दीन स्तिथ तबलीगी जमात के मरकज से जुड़े 712 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में एक डॉक्टर की कोरोना से मौत हो गई है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देख कई और इलाके सील कर दिए गए हैं. देवली, त्रिलोकपुरी को पूरी तरह से सील कर दिया गया है.

In Delhi, COVID-19 cases have jumped over 1,000, with over 700 cases linked to Tablighi jamaat Markaz. The death toll reaches to 19 in the national capital. A doctor form Bulandshahar who was admitted to Safdargunj hospital dies due to coronavirus. 7 Members of a family found coronavirus positive in Devli, area sealed. Watch nonstop 100.

Advertisement
Advertisement