scorecardresearch
 
Advertisement

नॉनस्टॉप 100: रक्षाबंधन पर बहन के साथ बाइक पर जा रहे युवक की कट गई गर्दन

नॉनस्टॉप 100: रक्षाबंधन पर बहन के साथ बाइक पर जा रहे युवक की कट गई गर्दन

दिल्ली के पश्चिम विहार में चाइनीज मांझे से युवकी की गर्दन कट गई. इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया. मृतक दो बहनों का इकलौता भाई था. युवक रक्षाबंधन पर अपनी बहन के बाइक पर साथ जा रहा था. व‍हीं, 15 अगस्त का दिन दिल्ली में मेट्रो सफर करने वालों के लिए आफत बनकर आया. दरअसल पतंग के मांझे से मेट्रो की ओएचई लाईन में शार्ट सर्किट हुआ, जिससे ब्लू लाईन सेवा 2 घंटे तक ठप रही. दिल्ली और एनसीआर की खबरों के लिए देखते रहिए दिल्ली आजतक का नॉनस्टॉप 100.

Chinese Manja took live of a civil engineer in Delhi. In incidents civil engineer throat was cut off from a on August 15 in Delhi. The deceased was riding on a motorcycle with his sister when it jumped into his neck. This led to bleeding from the youth neck. He was rushed to hospital but died during treatment. On the other hand, thousands of commuters felt inconvenience due to breakdown in Delhi Metro. For more news keep watching Nonstop 100.

Advertisement
Advertisement