scorecardresearch
 
Advertisement

नॉनस्टॉप 100: कोरोना को लेकर केजरीवाल ने किया तैयारियों का ऐलान, 3 चरण में की तैयारी

नॉनस्टॉप 100: कोरोना को लेकर केजरीवाल ने किया तैयारियों का ऐलान, 3 चरण में की तैयारी

देश में बढ़े कोरोना मरीज- अबतक कुल 724 केस की पहचान, मौत का आंकड़ा बढ़कर हुआ 17, अब तक 66 लोग हुए स्वस्थ. महाराष्ट्र में एक और व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया, राज्य में अबतक 135 मरीज कोरोना से पीड़ित. केरल में 4 विदेशियों समेत 109 कोरोना मरीजों की पुष्टि- कर्नाटक में मरीजों की संख्या हुई 55. उत्तर प्रदेश में अबतक 43 लोग कोरोनो संक्रमित पाए गए. 5 नए मामलों में 3 नोएडा जबकि आगरा बागपत से 1-1 मरीज. कोरोना को लेकर दिल्ली सरकार ने किया तैयारियों का ऐलान, तीन चरणों में की गई है तैयारी. 100, 500 और 1000 नए केस आने तक की होगी तैयारी, इस वक्त 100 नए केस से निपटने को तैयार है दिल्ली. तैयारी के लिए 5 डॉक्टरों की टीम के साथ हुई थी बैठक, कोरोना से निपटने के उपायों पर चर्चा. हर दिन 20,000 लोगों को दिया जा रहा है खाना, 125 स्कूलों के अंदर लंच और डिनर का इंतजार. लेटेस्ट न्यूज अपडेट के लिए देखते रहें द‍िल्ली आजतक का नॉनस्टॉप 100.

Advertisement
Advertisement