scorecardresearch
 
Advertisement

नॉनस्टॉप: प्रियंका गांधी ने सीएम योगी को लिखी चिट्ठी, टेस्टिंग की दर बढ़ाए सरकार

नॉनस्टॉप: प्रियंका गांधी ने सीएम योगी को लिखी चिट्ठी, टेस्टिंग की दर बढ़ाए सरकार

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चिट्ठी लिखकर महामारी कोरोना वायरस पर नियंत्रण लगाने के लिए कई सुझाव दिए हैं. उन्होंने ने चिठ्ठी में लिखा टेस्टिंग व ट्रीटमेंट की सुविधाएं राज्य बढ़ाई जानी चाहिए. सरकार चेहरा ढ़कने के लिए मास्क का वितरण करे। राजस्थान के भीलवाड़ा मॉडल की तरह उत्तर प्रदेश में भी कोरोना वायरस की टेस्टिंग की जाए. प्रियंका गांधी ने लिखा है कि कोरोना वायरस पूरे देश में अपना पैर पसार रहा है ऐसे में संक्रमित व्यक्तियों की पहचान कर उपचार करना बेहद जरुरी है.

Congress leader Priyanka Gandhi Vadra has written a letter to UP chief minister Yogi Adityanath. In her letter she suggested ways to increase the facilities for testing and treatment of coronavirus. The spread of pandemic ramped in the state. She cited an example of Rajasthan, Bhilwara to argue that screening should be increased. UP is home for 23 crores people and 7,000 people have been only screened for corona.

Advertisement
Advertisement