scorecardresearch
 
Advertisement

नॉनस्टॉप 100: तबलीगी जमात के मरकज में शामिल हर शख्स का तैयार होगा डोजियर

नॉनस्टॉप 100: तबलीगी जमात के मरकज में शामिल हर शख्स का तैयार होगा डोजियर

देशभर में कोरोना वायरस का संक्रमण पैर पसार रहा है. इसे फैलने से रोकने के लिए केंद्र सरकार ने 21 दिनों की लॉक्डाउन की घोषणा की थी. कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 1900 के पार चली गई है, 50 लोगों ने इसके कारण मौत हो गई. महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी है और मरीजों की संख्या 390 पहुंच गई है. निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के कुछ लोग दिल्ली के शाहीन बाग के प्रदर्शन में शामिल होने की बात सामने आई है. इस धार्मिक कार्यक्रम में देशभर से मुस्लिम लोग शामिल हुए थे. निजामुद्दीन मरकज में शामिल व्यक्ति की जानकारी जुटाई जा रही है, डोजियर तैयार किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने जताया शक, शाहीन बाग में धरने पर बैठने वाले हजारों लोगों के संपर्क में आया था जमाती.

COVID-19 infection is spreading across the country. The number coronavirus positive cases in India rises to more than 1900 and 50 people died due to this. Many from Tablighi Jamaat members who gather at the spritual event have been infected. Dossier of individual who were present at the markaz gathering will be traced. Maharashtra total coronavirus tally has reached to 390. Watch the nonstop 100.

Advertisement
Advertisement