देश में कोरोना वायरस की रफ्तार ने अब तेजी पकड़ ली है. देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1 लाख 45 हजार को पार कर गई है और 4 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. बीते 24 घंटे में 6 हजार 535 कोरोना मरीज बढ़े हैं और 146 लोगों ने जान गंवा दी है. सरकार ने कोरोना से जंग तेज कर दिया है. अब हर दिन करीब 1 लाख लोगों की हो सकती है कोरोना टेस्टिंग. राजधानी दिल्ली में भी कोरोना का कहर थमता नहीं दिख रहा है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 412 नए मामले आए हैं, जिससे कुल संख्या 14 हजार 465 हो गई है. देखिए नॉनस्टॉप 100.
India continues to reel under the Coronavirus outbreak. The total number of coronavirus cases in India rises up to 1 Lakh 45 thousand with above 4 thousand deaths. In the last 24 hours more than 6,500 new cases have been reported with 146 death. In another major worry, Maharashtra and Delhi remain the worst hit of coronavirus. Maharashtra counts more than 50 thousand cases and Delhi 14,465 cases. Watch nonstop 100.