भारत में कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. देश में अब तक कोरोना वायरस के 101 मामले सामने आ चुके हैं. इस बीमारी से अबतक दो लोगों की मौत हो चुकी है. बता दें कि देश में पहले कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 96 थी. देर रात रिपोर्ट आई कि महाराष्ट्र में 5 और लोग इस बीमारी से पीड़ित हैं. इनमें से 3 महिलाएं और 2 पुरूष हैं. देखें 100 खबरें नॉनस्टॉप 100 पर.
The number of positive coronavirus cases in the country climbed to 100, including foreign nationals, even as the Central and state governments ramped up efforts to fight the highly contagious disease. Two persons have died of the disease in Delhi and Karnataka.