scorecardresearch
 
Advertisement

नॉनस्टॉप 100: उत्तराखंड के क्वारंटीन सेंटर से फरार हुए 2 कोरोना संदिग्ध जमाती

नॉनस्टॉप 100: उत्तराखंड के क्वारंटीन सेंटर से फरार हुए 2 कोरोना संदिग्ध जमाती

मरकज से देशभर में खड़ा हो गया है कोरोना महामारी के विस्फोट का खतरा. लेकिन विडंबना ये है कि कोरोना के खतरे के बावजूद ऐसे लोगों की कमी नहीं जो बीमारी छिपाकर रिहाइशी इलाकों में फैल गए और डॉक्टरों से खुद को छिपाए रखा है. उत्तराखंड में एक क्वारंटीन सेंटर से 2 कोरोना संदिग्ध जमाती कमरों की खिड़की तोड़कर भाग चुके हैं. इसके बाद पुलिस की टीमें गायब लोगों की खोज में जुटी है. देशभर में ढाई हजार के पार पहुंच गई है कोरोना मरीजों की संख्या. पिछले 24 घंटे में देशभर में करीब 500 नए संक्रिमत केस सामने आए हैं. 62 लोगों की इसकी वजह से मौत हो गई. देखिए नॉनस्टॉप 100.

Delhi, Tablighi Jamaat Markaz situated near Nizamuddin, emerges as prime coronavirus hotspot in India. Many new coronavirus positive cases are being registered around the country linked to this gathering. 2 members of Markaz who are suspects of COVID-19 has absconded from a quarantine center in Uttarakhand. A police team is searching for the missing people.

Advertisement
Advertisement