scorecardresearch
 
Advertisement

नॉनस्टॉप: कोटा से छात्रों को निकाले जाने पर नीतीश बोले- ये लॉकडाउन का उल्लंघन

नॉनस्टॉप: कोटा से छात्रों को निकाले जाने पर नीतीश बोले- ये लॉकडाउन का उल्लंघन

लॉकडाउन के चलते कोटा में फंसे यूपी के छात्रों को लेकर बसें निकली. कोटा से रात को ही सौ बसें रवाना हुई थी. बसों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया. छात्रों के बीच एक मीटर की दूरी बनाई गई. कोटा से छात्रों को निकाले जाने पर राजनीति तेज हो गई है. नीतीश कुमार ने कहा कि ये पैसे वालों के बच्चे हैं, प्रवासी मजदूरों को प्राथमिकता देनी चाहिए थी. बिहार सरकार ने अपने छात्रों को लाने के लिए बस भेजने से इनकार किया है. सरकार का कहना है कि ये लॉकडाउन का उल्लंघन है. बिहार सरकार के मंत्री ने कहा कि इस समय सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी है. राजस्थान सरकार को लॉकडाउन का पालन करने की नसीहत दी. देखिए नॉनस्टॉप 100.

250 buses from Uttar Pradesh on Friday reached Kota in Rajasthan to pick up thousands of stranded students and drop them to their native districts. Hundred buses left from Kota at night. Social distancing was properly followed in the buses carrying students. Politics has intensified with this descision of UP government. Nitish Kumar said that the migrant laborers should have given priority. Watch Non Stop 100.

Advertisement
Advertisement