scorecardresearch
 
Advertisement

नॉनस्टॉप: लॉकडाउन के दूसरे चरण में अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने की चुनौती

नॉनस्टॉप: लॉकडाउन के दूसरे चरण में अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने की चुनौती

लॉकडाउन के दरमियान भी कोरोना वायरस का फैलाव पूरे देश में तेजी से बढ़ता गया. 9 हजार से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और 300 से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गंवा दी है. लॉकडाउन फेज 1 को खत्म होने में सिर्फ 2 दिन हीं बाकी है. कल सुबह 10 बजे देश को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. सुत्रों के मुताबिक- 30 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ाए जाने की संभावना है. दस राज्यों के मुख्यंमत्रियों ने पीएम से की है लॉकडाउन बढ़ाने की अपील, औपचारिक ऐलान का हो रहा इंतज़ार. अब तक 6 राज्यों में हो चुका है लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान. तेलंगाना, महाराष्ट्र, पंजाब, ओडीशा, पश्चिम बंगाल और उत्तराखंड में 30 अप्रैल लॉकडाउन. लॉकडाउन के दौरान अर्थव्यवस्था को संभालने की चुनौती, मजदूरों के लिये ट्रेन-बस चलाने की मिल सकती इजाज़त.

PM Narendra Modi is going to address the nation on Tuesday morning. PM is likely to make an official announcement to extend the lockdown. Centre meanwhile is considering providing relief to the agriculture sector. Industries ministry has proposed opening factories. The industrial secretary has written to the home secretary suggesting that manufacturing units be allowed to open in a phased manner. For the government it is challenging to bring the economy on track in lockdown phase 2.

Advertisement
Advertisement