कोरोना वायरस का प्रकोप अब देशभर के राज्यों में मरीजों के संख्या में तेजी से बढ़ोतरी से पता चल रहा है. कोरोना की वजह से देश में 21 दिनों का लॉकडाउन है. देश में कोरोना पोजिटिव केस में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और अब तक कोरोना मरीजों का आंकड़ा 659 तक पहुंच गया है. सरकार के लिए हालात को नियंत्रण करना चुनौतीपूर्ण है. राजस्थान के भीलवाड़ा में 16 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. कोरोना पॉजिटिव मामले मिलने से लोगों के बीच हड़कंप मच गया है. इसके बाद 357 लोगों का सैंपल लिया गया. कोरोना का मामला भीलवाड़ा में कम्यूनिटी स्टेज के जाने के स्थिति में लग रहा है. देशभर में कोरोना से आज 3 और लोगों की मौत हो गई और कुल आंकड़ा 16 तक पहुंच गया है. देखिए नॉनस्टॉप 100.
Coronavirus cases are rise in India. As of now, 3 people died today, the total death toll reaches 16 and 659 total positive cases registered. For the government, controlling the situation is very much challenging. In the city of Rajasthan, Bhilwara, 16 new coronavirus test positive cases have been registered. Due to this, there is a stir among the people. Watch nonstop 100 to know more.