आज अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से भरेंगे नामांकन, उससे पहले वाल्मिकी मंदिर से गोल डाकखाना तक करेंगे रोड शो. दिल्ली चुनाव में बीजेपी राज्यों के सीएम, मंत्री और सांसद भी जोरशोर से विजयी अभियान में लगेंगे, अमित शाह के घर हुई बैठक में फैसला . एक-एक सांसद को दी जाएगी सभी 70 विधानसभा सीटों की जिम्मेदारी, 7 लोकसभा सीटों में चुनाव प्रचार की कमान संभालेंगे 7 मंत्री. दिल्ली में बीजेपी का अनूठा चुनाव प्रचार, पार्टी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने निकाली ऑटो रैली. लेटेस्ट न्यूज अपडेट के लिए देखते रहे DAT नॉनस्टॉप 100.