दिल्ली में हल्की बूंदाबांदी से दिल्लीवासियों को मिली राहत. आने वाले दिनों में प्रदूषण से मिल सकती है राहत. कई इलाकों में हुई बारिश. साकेत और टैगोर गार्डन और राजपथ में बूदाबांदी से प्रदूषण पर होगी राहत. दिल्ली के ओखला इंडस्ट्रियल फुटपाथ पर बनी 3 दुकानों में भीषण आग. पूरे इलाके में फैला धुआं. आग से प्रदूषण की मार झेल रही दिल्ली में औऱ बढ़ा प्रदूषण. धुएं की बजह से आसपास के लोगों का सांस लेना हुआ दुभर. राजधानी दिल्ली और दिल्ली से सटे इलाकों से जुड़ीं लेटेस्ट न्यूज से अपडेट के लिए देखते रहें दिल्ली नॉनस्टॉप 100.