शनिवार को आजतक के e-अजेंडा सीएम स्पेशल में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरिवंद केजरीवाल ने शिरकत ली थी और खुलकर कोरोना वायरस पर अपनी राय रखी थी और सरकार के तैयारियों को साझा किया था. केजरीवाल ने कहा- अभी और फैलेगा कोरोना संक्रमण, हमें कोरोना के साथ जीना सीखना होगा. दिल्ली के सभी 11 जिले को रेड जोन में रखने से सहमत नहीं हूं, 97 कैंटेनमेंट जोन छोड़कर बाकी दिल्ली को खोलने की केंद्र से करूंगा अपील. कोरोना संकट में दिल्ली के रेवेन्यू पर बड़ा असर पड़ा है. देखिए नॉनस्टॉप 100
On Saturday, e-Agenda CM special session, 16 chief ministers participated in the event. Delhi CM Arvind Kejriwal said there is no end of COVID-19 nowadays, so people need to learn how to live with the virus. Will appeal to the central government to remove all the districts from the red zone. Watch the nonstop 100 to know more.