scorecardresearch
 
Advertisement

नॉनस्टॉप: कोरोना संकट के बीच दिल्ली में बेतहाशा बढ़े डीजल-पेट्रोल के दाम

नॉनस्टॉप: कोरोना संकट के बीच दिल्ली में बेतहाशा बढ़े डीजल-पेट्रोल के दाम

दिल्ली में पेट्रोल-डीजल की दरों में बड़ी बढ़ोतरी की गई है. वैट बढ़ोतरी से शराब को 70 फीसदी महंगा करने के बाद कोरोना के दौर में ये महंगाई का दूसरा झटका है, जो केजरीवाल सरकार ने दिया है. पेट्रोल पर वैट को बढ़ाकर 27 फीसदी से 30 फीसदी कर दिया गया है. जिससे पेट्रोल के दाम 1.67 रुपये बढ़ कर 71.26 रुपये प्रति लीटर हो गए. जबकि डीजल पर वैट 16.77 फीसदी से बढ़ाकर 30 फीसदी कर दिया. जिससे डीजल 7.10 रुपये महंगा होकर 69.29 रुपये प्रति लीटर हो गया है. देखें वीडियो.

Amid the coronavirus lockdown, the Delhi government has decided to raise prices of diesel and petrol. The state government has increased diesel price by Rs 7.10/litre and by 1.67 rupees for petrol. Delhi government faces a major cash crunch due to the outbreak of the COVID-19 pandemic, and now to boost its income, the state government has resorted to increasing prices of certain commodities. The price of fuel increased as the vat on petrol was raised from 27 percent to 30 percent and vat on diesel was increased from 16.75 percent to 30 percent. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement