scorecardresearch
 
Advertisement

नॉनस्टॉप 100: दिल्ली पुलिस ने 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया

नॉनस्टॉप 100: दिल्ली पुलिस ने 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने ठगी करने वाले गैंग के छह लोगों को गिरफ्तार किया है. दिल्ली एनसीआर के इलाकों में सक्रिय गैंग डीटीसी और क्लस्टर बसों में हथियार के बल पर लोगो से लूटपाट को अंजाम देते थे. मधु विहार इलाके में किसी बस को टारगेट कर लूटपाट करने की योजना को अंजाम देने की फिराक में थे. गुरुग्राम पुलिस ने मेट्रो में छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें करने वाले 22 साल के युवक को गिरफ्तार किया. देखें बीते काफी समय से चलती मेट्रो में छेड़छाड़ की शिकायतें रही थीं.

Crime Branch team of Delhi Police arrested 6 people, the gang of fraudsters. this gang used to rob in DTC and other buses on the weapon point. Gang was supposed to hit a robbery at Madhu Vihar. While Gurugram Police arrested a 22 years old guy who used to do obscene acts in metro.

Advertisement
Advertisement