दिल्ली में आज संवेदनशील इलाकों में अर्धसैनिक बल की 15 टुकड़ियां तैनात. जोरबाग में यूपी सदन के बाहर जुटे प्रदर्शनकारी, CAA के खिलाफ किया प्रदर्शन. भीम आर्मी के मुखिया चंद्रशेखर और हिंसा में गिरफ्तार किए लोगों की रिहाई की मांग. यूपी भवन के बाहर प्रदर्शन में जामिया और जेएनयू के छात्र भी पहुंचे थे, प्रदर्शनकारियों की गिरफ्तारी और यूपी में संपत्ति जब्त करने का किया विरोध. जोरबाग में पुलिस ने भीम आर्मी के एक प्रदर्शनकारी को हिरासत में भी लिया. मुस्लिम समुदाय से जुड़े कुछ लोगों ने कहा- CAA कानून की जैसी शक्ल-ओ-सूरत पेश की जा रही है उससे महसूस होता है खौफ, लेकिन हम कहीं जाएंगे नहीं.