scorecardresearch
 
Advertisement

कोरोना से लड़ने के लिए ट्रंप ने 50 बिलियन डॉलर के फंड का किया ऐलान

कोरोना से लड़ने के लिए ट्रंप ने 50 बिलियन डॉलर के फंड का किया ऐलान

दिल्ली में कोरोना से पहली मौत, आरएमएल अस्पताल में 68 साल की महिला की गई जान. अबतक भारत में कुल दो लोगों की हो चुकी है. मृत महिला के बेटे ने 5 से 22 फरवरी के बीच स्विट्जरलैंड और इटली का दौरा किया था, बेटे का भी इलाज जारी है. आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना के कुल 85 पीड़ित मौजूद, इलाज के बाद 10 की हालत सुधरी. कोरोना की वजह से अमेरिका में राष्ट्रीय डोनाल्ड ट्रंप ने आपातकाल का ऐलान किया. साथ ही ट्रंप ने कोरोना से लड़ने के लिए 50 बिलियन डॉलर के फंड का भी ऐलान किया. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बोले- केंद्र के साथ मिलकर सभी ऑथरिटी काम कर रही हैं. मुंबई में नेवी ने 19 क्वारेंटाइन कैंप बनाए गए, कल ईरान से लौटे 44 लोगों को भर्ती कराया गया. नॉनस्टॉप में देखें अन्य कई खबरें.

The spread of Coronavirus continues to scare the world. More than 5000 people have lost their lives to coronavirus. In India, 2 people have died due to the deadly Covid-19 virus. In the wake of Coronavirus in the USA, President Donald Trump announces national emergency in America. Along with the national emergency, Trump has announced a fund of 50 Billion dollars to fight against Coronavirus.

Advertisement
Advertisement