scorecardresearch
 
Advertisement

नॉनस्टॉप: लखनऊ में पलायन कर पहुंचे मजदूरों से मिले सीएम योगी

नॉनस्टॉप: लखनऊ में पलायन कर पहुंचे मजदूरों से मिले सीएम योगी

कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में देश में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. देश के लगभग सरे राज्यों में मरीजों की संख्या रुकने की नाम नहीं ले रही. देश में कोरोना पीड़ितों की संख्या 979 पहुंच गयी वहीं 25 लोगों ने जान गंवा दी है. एनसीआर के नोएडा मे कोरोना कहर बरपा रहा है. यहां अभी तक 32 मरीज सामने आ चुके हैं. महाराष्ट्र में 183 लोग कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं और सिर्फ मुंबई में 7 लोगों की जान जा चुकी है. आज मुंबई में 40 साल की महिला कोरोना की वजह से दम तोड़ दिया. आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में पलायन कर पहुंचे लोगों से मुलाकात की. देखिए नॉनस्टॉप 100.

After China, India is facing a deadly coronavirus impact severely. From every state of India, new corona positive cases are being registered every day. Total cases rises to 979 and 25 people have lost their life. Delhi-NCR harshly gets an impact due to a deadly virus. 32 Cases have registered in this region. Watch the nonstop 100 to know more.

Advertisement
Advertisement