scorecardresearch
 
Advertisement

नॉनस्टॉप: भारत में 56 हजार के पार पहुंची कोरोना मरीजों की संख्या, 1886 की हुई मौत

नॉनस्टॉप: भारत में 56 हजार के पार पहुंची कोरोना मरीजों की संख्या, 1886 की हुई मौत

देशभर में तेजी से फैल रहा है कोरोना वायरस, 56 हज़ार के पार पहुंच गई है मरीजों की संख्या. अबतक कोरोना से 1,886 लोगों की जान चली गई है और 16 हजार से ज्यादा लोग स्वस्थ हो चुके हैं. महाराष्ट्र में जारी है कोरोना का ब्लास्ट. राज्य में अब तक 17 हजार 974 लोग बीमार हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 42 लोगों की मौत हो गई है. मायानगरी मुंबई में भी कोरोना आउट ऑफ कंट्रोल हो चुका है. 24 घंटे में 680 नए मरीज सामने आए हैं. मुंबई की आर्थर रोड जेल में भी हुई है कोरोना की एंट्री. अबतक 77 कैदियों के साथ-साथ 26 जेल कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. देखिए नॉनस्टॉप में आज दिन भर की बड़ी खबरें.

Coronavirus cases in India crossed the mark of 56,000 with 1,886 deaths so far. More than 16 thousand people recovered from the deadly virus across the country. Maharashtra continues to be the worst affected state with nearly 18 thousand cases. In the state, 42 people died in the last 24 hours. Financial capital Mumbai reported 680 cases in the last 24 hours. Watch the nonstop 100 to know more.

Advertisement
Advertisement