दुनिया भर में बढ़ता जा रहा है कोरोना का कहर. कोरोना से अब तक 10 हजार 80 लोगों की जा चुकी है जान. दुनिया में अब तक ढ़ाई लाख लोग कोरोना वायरस से प्रभावित हो गए हैं. इटली में शुक्रवार को कोरोना से 627 लोगों की मौत. इटली में अबतक 4 हजार लोगों की कोरोना वायरस से गई जान. करीब 36 हजार लोग कोरोना से हैं प्रभावित. फ्रांस में कोरोना से 24 घंटे में 78 लोगों की मौत. फ्रांस में कोरोना से कुल 450 लोगों की गई जान. 31 मार्च तक के लॉक डाउन के बीच मुंबई में रेलवे स्टेशन पर भीड़ बढ़ गई है. पुणे में भी रेलवे स्टेशन पर दिखी खचाखच भीड़. दूसरे राज्यों से आए लोग लौट रहे हैं घर. देखें वीडियो.